Sunday 18 September 2011

राहुल बनाम मोदी हो सकता है 2014 का आम चुनाव: अमेरिकी कांग्रेस रिपोर्ट


राहुल गांधी
अमेरिकी कांग्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2014 के आम चुनाव से पहले भारत में प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवारों को लेकर बहस जोर पकड़ रही है और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच सीधा मुकाबला हो सकता है.
अमेरिकी कांग्रेस की दो दलीय स्वतंत्र शोध शाखा ने अपनी नई रिपोर्ट में मोदी को 2014 में भाजपा का मजबूत उम्मीदवार बताया है. साथ ही, इस पद के लिए कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी की संभावनाओं पर चर्चा की गई है.
हालांकि भारत के अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक आयामों का ब्यौरा देने वाली इस रिपोर्ट में यह साफ तौर पर इंगित नहीं किया गया है कि 2014 में चुनाव मोदी बनाम गांधी होगा. एक सितंबर की तारीख वाली इस रिपोर्ट में कहा गया, ‘2009 चुनाव में युवा गांधी को उभरते हुए नेता के रूप में देखा गया और कई उन्हें 2014 में होने वाले चुनावों के लिए कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मानते है.’

No comments:

Post a Comment