Monday 19 September 2011

भूकंप की तीव्रता और नुकसान

JAI HIND
सिक्किम और नेपाल में आए हालिया भूकंप ने एक बार इंसानी ताकत को ललकारा है। इंसान भले ही‌ आर्थिक तरक्की के शिखर पर पहुंच जाए, वह प्रकृति के सामने लाचार है। भूकंप की तीव्रता और उससे होने वाले नुकसान हमेशा से ही इंसान को डराता रहा है। यदि भूकंप की तीव्रता 8 से 10 के बीच हो तो वह बेहद विध्वंसकारी होता है। तो आइए जानते हैं भूकंप की तीव्रता और उससे होने वाले नुकसान के बारे में।

भूकंप की तीव्रता और नुकसान

8 से 10- विध्वंसकारी, जानमाल की काफी क्षति
7 से 8- मानवीय क्षति, इकोनॉमी पर असर
5 से 7- सामान्य नुकसान
4 से 5- कम नुकसान, इमारतों पर असर
3 से 4- क्षति की कम आशंका
1 से 3- भूकंप के हल्के झटके


तीव्रता---दुनिया भर में भूकंप की संख्या (सालाना)

8 और उससे अधिक - 1
7-7.9 - 17
6 - 6.9 - 134
5-5.9 - 1319
4-4.9 - 13,000
3-3.9 - 130,000
2-2.9 - 1,300,000

स्रोत: U.S. Geological Survey

यह आंकड़ा पिछले 47 सालों से किए जा रहे अध्ययन का नतीजा है।

No comments:

Post a Comment